उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति

देहरादून,  (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे। उपराष्ट्रपति रुड़की और देहरादून कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह रुड़की के कुंजा बहादरपुर में शहीद स्थल पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक शिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

सुबह करीब साढ़े नौ बजे उपराष्ट्रपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आदि ने एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का स्वागत किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति यहां से रुड़की के लिए रवाना हो गए। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।